महाराष्ट्र में अजीब राजनीति चल रही है! बीजेपी जहाँ शरद पवार पर हमला कर रही है वहीं इसकी सहयोगी अजित पवार की एनसीपी इस हमले का विरोध कर रही है। और यह सब इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है।
चुनाव के मद्देनज़र ही अमित शाह ने पुणे में आयोजित राज्य भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में पवार को 'भ्रष्टाचार का सरगना' कहा। उन्होंने रविवार को आरोप लगाया था कि पवार ने देश में 'भ्रष्टाचार को संस्थागत रूप दिया है'। हालाँकि, पवार पर शाह के तीखे हमले की उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के एक वर्ग ने तीखी आलोचना की है। ख़ास बात यह है कि यह एनसीपी राज्य में बीजेपी के साथ सत्ता में सहयोगी है।