नागपुर हिंसा पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान आ गया है। उन्होंने आरएसएस से जुड़े संगठनों विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के प्रदर्शनों का बचाव किया। उन्होंने कहा कि यह हिंसा साजिश का हिस्सा थी। उन्होंने कहा कि नागपुर में हुई हिंसा इस अफवाह के कारण भड़की थी कि मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर आयोजित प्रदर्शन के दौरान एक पवित्र पुस्तक का अपमान किया गया। यह एक “सुनियोजित घटना” लगती है। उन्होंने ये बातें महाराष्ट्र विधानसभा में कीं।