न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव में भारतीय मूल के मुस्लिम नेता जोहरान ममदानी की ऐतिहासिक जीत के बाद, मुंबई की राजनीति में विवाद खड़ा हो गया है। मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष और विधायक अमित साटम के एक तीखे बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, जिस पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
ममदानीः बीजेपी के 'नो खान मेयर' पर उद्धव सेना का पलटवार, कहा- 'मराठी हिंदू ही बनेगा'
- महाराष्ट्र
- |

- |
- 6 Nov, 2025

न्यूयॉर्क के मेयर ज़ोहरान ममदानी की जीत पर मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम के 'नो खान मेयर' बयान पर विवाद हो गया है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने कहा- मुंबई का महापौर सिर्फ 'मराठी हिंदू' होगा। भारतीय मूल के ममदानी ने बीते दिन न्यूयॉर्क में शानदार जीत हासिल की।

यूएस राष्ट्रपति ट्रंप ने ज़ोहरान ममदानी को हराने कै लिए पूरा ज़ोर लगाया लेकिन नाकाम रहे।





















