बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद आज रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ़ अर्णब गोस्वामी को मुंबई पुलिस के सामने पेश होना होगा। एक दिन पहले ही यानी मंगलवार को कोर्ट ने अर्णब से कहा था कि वह 10 जून को पूछताछ के लिए एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने में पेश हों। अपने ख़िलाफ़ दायर एफ़आईआर को रद्द करने के लिए अर्णब द्वारा दायर की गई याचिका पर अदालत सुनवाई कर रही थी। उनके ख़िलाफ़ दो एफ़आईआर दर्ज की गई हैं- एक पाइधोनी थाने में और दूसरी एन एम जोशी मार्ग थाने में।
मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के कोर्ट के आदेश के बाद रिपब्लिक टीवी ने अर्णब गोस्वामी की ओर से बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि पुलिस ने दूसरी बार पूछताछ के लिए उन्हें बुधवार को दोपहर दो बजे के लिए समन जारी किया है।
The Mumbai Police has summoned #Republic Media Network Editor-in-Chief #ArnabGoswami for a second interrogation at 2 pm on Wednesday. Here’s a statement from Arnab - pic.twitter.com/5rdOXdoWvo
— Republic (@republic) June 9, 2020