बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर कहा है कि वह बौद्ध धर्म अपना लेंगी। मायावती ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए नागपुर में आयोजित चुनावी रैली में सोमवार को यह बात कही।
बौद्ध धर्म अपनाने की बात क्यों कह रही हैं मायावती?
- महाराष्ट्र
- |
- 15 Oct, 2019
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर कहा है कि वह बौद्ध धर्म अपना लेंगी।

मायावती ने रैली में कहा, ‘अपनी मौत से पहले बाबा साहेब आंबेडकर ने भी धर्म बदल लिया था और आप सोच रहे होंगे कि मैं बाबा साहेब के रास्ते पर कब चलूंगी और बौद्ध धर्म को अपनाऊंगी। मेरा जवाब है कि मैं सही समय आने पर बौद्ध धर्म की दीक्षा लूंगी और बड़ी संख्या में लोग मेरे साथ धर्म बदलेंगे।’ मायावती ने यह भी कहा कि धार्मिक परिवर्तन तभी संभव होगा जब बाबा साहेब को मानने वाले लोग राजनीति में भी उनकी बातों को मानेंगे। बता दें कि बाबा साहेब अंबेडकर ने भी मृत्यु से पहले लाखों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था। अक्टूबर, 2017 में यूपी के आज़मगढ़ में आयोजित चुनावी रैली में भी मायावती ने बौद्ध धर्म अपनाने की बात कही थी।