ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे के ख़िलाफ़ 100 करोड़ रुपये की कथित उगाही और मनी लांड्रिंग के मामले में चार्जशीट दायर कर दी है। ईडी ने चार्जशीट में दोनों आरोपियों पर रिश्वत के पैसों को जमा करने और उन्हें काले धन से सफेद करने का आरोप लगाया है। ईडी ने पलांडे और शिंदे को जून में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।
100 करोड़ उगाही केस: देशमुख के सचिवों के ख़िलाफ़ ईडी की चार्जशीट
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 24 Aug, 2021

इसी मामले में ईडी अनिल देशमुख को पांच बार समन जारी कर चुकी है लेकिन वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं।
ईडी के सूत्रों का कहना है कि चार्जशीट कुंदन शिंदे और संजीव पलांडे के ख़िलाफ़ ही दायर की गई है क्योंकि अभी तक 100 करोड़ रुपये की कथित उगाही और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनिल देशमुख से पूछताछ नहीं हुई है।
ईडी ने की थी छापेमारी
इसी मामले में ईडी अनिल देशमुख को पांच बार समन जारी कर चुकी है लेकिन वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। इससे पहले ईडी अनिल देशमुख के घर और दफ्तर पर भी छापेमारी कर चुकी है। देशमुख पर हुई कार्रवाई के बाद ही ईडी ने देशमुख के निजी सचिव और निजी सहायक को गिरफ्तार किया था।