महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं।
राज्यसभा: बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार के कारण रोमांचक हुआ मुकाबला
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 31 May, 2022

बीजेपी और उसके सहयोगियों के पास सिर्फ दो उम्मीदवारों को ही जिताने लायक वोट हैं। ऐसे में क्या वह तीसरे उम्मीदवार को जोड़-तोड़ के सहारे जिताना चाहती है?
महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए चुनाव होना है। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो आंकड़े फिलहाल महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार यानी कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के पक्ष में हैं। लेकिन बीजेपी ने तीसरे उम्मीदवार को उतारकर मामले को रोचक बना दिया है।
ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि जब बीजेपी के पास तीसरे उम्मीदवार के लिए बहुमत का आंकड़ा ही नहीं है तो वह जीत कैसे हासिल करेगी। ऐसे में खरीद-फरोख्त ही एकमात्र पहलू सामने आ रहा है।