क्या महाराष्ट्र में बीजेपी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं? महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहीं पंकजा मुंडे ने ट्विटर पर अपने बायो से बीजेपी से जुड़ा परिचय हटा लिया है। रविवार को ही पंकजा ने फ़ेसबुक पोस्ट लिखकर कहा था कि वर्तमान राजनीतिक हालात में भविष्य के बारे में फ़ैसला करने की ज़रूरत है। पंकजा के ट्विटर पर अपने बायो से बीजेपी से जुड़ा परिचय हटाने से इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या पंकजा मुंडे बीजेपी छोड़ सकती हैं। अगर पंकजा मुंडे कोई बग़ावती तेवर अख्तियार करती हैं तो निश्चित रूप से इससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ेंगी क्योंकि उसके ख़िलाफ़ राज्य में तीन दलों के एक मजबूत गठबंधन की सरकार बन चुकी है।
महाराष्ट्र: पंकजा मुंडे ने ट्विटर पर बायो से बीजेपी शब्द हटाया, अटकलें तेज
- महाराष्ट्र
- |
- 3 Dec, 2019
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहीं पंकजा मुंडे ने ट्विटर पर अपने बायो से बीजेपी से जुड़ा परिचय हटा लिया है।
