महाराष्ट्र में जल्द अपनी सरकार आने के दावे कर रही बीजेपी को विधान परिषद (एमएलसी) के चुनावों में महा विकास अघाडी ने चित कर दिया है। 6 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को सिर्फ़ 1 सीट पर जीत मिली है। बीजेपी को झटका देने के साथ ही उद्धव ठाकरे सरकार ने यह भी संदेश उसे दिया है कि महा विकास अघाडी का गठबंधन अटूट है और बीजेपी के राज्य में सरकार बनाने के दावे सिर्फ हवा-हवाई हैं।
महाराष्ट्र: एमएलसी चुनाव में बीजेपी को झटका, नागपुर में भी मिली हार
- महाराष्ट्र
- |
- 5 Dec, 2020
महाराष्ट्र में जल्द अपनी सरकार आने के दावे कर रही बीजेपी को विधान परिषद के चुनावों में महा विकास अघाडी ने चित कर दिया है।

‘बदले’ की सियासत
महाराष्ट्र में इन दिनों ‘बदला’ लेने की सियासत जोरों पर है। शिव सेना और बीजेपी आमने-सामने हैं। फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जब अर्णब गोस्वामी और कंगना रनौत ने उद्धव सरकार पर हमला बोला तो महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी एक्शन में आ गए। बीएमसी ने कंगना के दफ़्तर पर कार्रवाई की तो उद्धव सरकार पर अन्वय नाइक की आत्महत्या मामले को फिर से खोलने का आरोप लगा। और जब अर्णब के ख़िलाफ़ शिव सेना विधायक प्रताप सरनाइक ने आवाज़ उठाई तो ईडी उनके वहां छापेमारी करने पहुंच गई।