महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना गौरी लंकेश से जुड़े मामले को लेकर चर्चा में आ गई है। दरअसल, पत्रकार और तार्किक विचारों की पैरोकार रहीं गौरी लंकेश की हत्या के आरोपी श्रीकांत पंगारकर शिंदे की पार्टी में शामिल हुए हैं। इस हत्याकांड के दो अन्य आरोपी कुछ दिन पहले ही तब सुर्खियों में आ गए थे जब जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद उनका एक संस्था की ओर से सार्वजनिक रूप से स्वागत किया गया था।
चुनाव से पहले शिवसेना में क्यों शामिल हुए गौरी लंकेश की हत्या के आरोपी?
- महाराष्ट्र
- |
- 20 Oct, 2024
तार्किक विचारों और कट्टर हिंदुत्व विचारधाराओं की कड़ी आलोचना के लिए जानी जाने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की 5 सितंबर, 2017 को हत्या कर दी गई थी।

गौरी लंकेश
गौरी लंकेश की 5 सितंबर, 2017 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। महाराष्ट्र की एजेंसियों की सहायता से कर्नाटक पुलिस द्वारा की गई जांच में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनकी हत्या के क़रीब 14 महीने बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी एसआईटी ने 2018 में 9000 से ज़्यादा पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी। इसमें 18 लोगों को आरोपी बनाया गया था।