महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना गौरी लंकेश से जुड़े मामले को लेकर चर्चा में आ गई है। दरअसल, पत्रकार और तार्किक विचारों की पैरोकार रहीं गौरी लंकेश की हत्या के आरोपी श्रीकांत पंगारकर शिंदे की पार्टी में शामिल हुए हैं। इस हत्याकांड के दो अन्य आरोपी कुछ दिन पहले ही तब सुर्खियों में आ गए थे जब जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद उनका एक संस्था की ओर से सार्वजनिक रूप से स्वागत किया गया था।