मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के गवाह केपी गोसावी को लेकर सोमवार रात को जबरदस्त ड्रामा हुआ। यह ख़बर आई कि गोसावी लखनऊ में सरेंडर करने वाला है। इसके बाद लखनऊ में जबरदस्त हलचल मच गयी लेकिन अंत में ऐसा कुछ नहीं हुआ। गोसावी कई दिनों से लापता है और उसके ख़िलाफ़ लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है।