महाराष्ट्र में 106 स्थानीय निकायों के लिए हुए चुनाव में महाविकास आघाडी सरकार में शामिल दलों ने अधिकतर जगहों पर कब्जा जमाया है। शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को 25 पंचायतों में, कांग्रेस को 18, शिवसेना को 14 और बीजेपी को 24 पंचायतों में जीत मिली है। 10 जगहों पर बाकी दलों के और निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं।
महाराष्ट्र: निकाय चुनाव में आघाडी के दलों को मिली बड़ी जीत
- महाराष्ट्र
- |
- 20 Jan, 2022
पंचायतों की 1802 सीटों में से 416 पर बीजेपी को जबकि महाविकास आघाडी के दलों को 976 सीटों पर जीत मिली है।

महाविकास आघाडी सरकार में शामिल दल कई जगहों पर मिलकर चुनाव लड़ रहे थे। निकाय चुनाव के नतीजे बताते हैं कि आधे से ज्यादा स्थानीय पंचायतों में इन दलों को जीत मिली है।
हालांकि बीजेपी को इन निकायों में सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। उसे 1802 सीटों में से 416 पर कामयाबी हासिल हुई है।