loader
उद्धव ठाकरे सोमवार को अस्पताल में पीड़ितों से मिलते हुए।

महाराष्ट्र के सरकारी समारोह में 11 मौतों का जिम्मेदार कौन?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रविवार को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में 11 लोगों की लू लगने से मौत हो गई। महाराष्ट्र के मुख्य विपक्षी दल शिवसेना यूबीटी ने सवाल उठाया है कि आखिर इन 11 मौतों का जिम्मेदार कौन है, इसकी जांच कौन सी एजेंसी करेगी। बता दें कि इस समारोह में चीफ गेस्ट केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थे। इस मौके पर भारी भीड़ शिंदे सरकार ने जुटाई थी। लोग खुले आसमान के नीचे बैठे थे। उन्हें लू लगी और लोग वहीं पर तड़प कर मरने लगे। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि नवी मुंबई के खारगर में आयोजित पुरस्कार समारोह में 11 लोगों की मौत सरकारी बदइंतजामी से हुई। वहां लोगों के बैठने की व्यवस्था सही नहीं थी।

उस कार्यक्रम में लू से पीड़ित बीमार मरीजों से सोमवार को मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बात की और कहा, 'हम उन लोगों से मिले हैं जिनका इलाज चल रहा है। मैंने चार से पांच मरीजों से बातचीत की। उनमें से दो की हालत गंभीर थी। सरकार ने समारोह की ठीक से योजना नहीं बनाई थी। इस घटना की जांच कौन सी एजेंसी करेगी? पीड़ित मरीजों को देखने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस के कई नेता सोमवार को अस्पताल पहुंचे।

ताजा ख़बरें
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी अस्पताल गए, जहां करीब 50 लोगों को गर्मी से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के चलते भर्ती कराया गया है।

एनडीटीवी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने सामाजिक कार्यकर्ता अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्थापित पुरस्कार प्रदान किया। यह कार्यक्रम नवी मुंबई में आयोजित किया गया था, जहां दिन का तापमान अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। शिंदे और फडणवीस भी पुरस्कार समारोह में शामिल हुए।

एनडीटीवी के मुताबिक नवी मुंबई के एक विशाल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता के अनुयायी आए। पुरस्कार समारोह सुबह 11.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चला।

मैदान लोगों से खचाखच भरा हुआ था और कार्यक्रम को देखने के लिए उनके लिए ऑडियो और वीडियो सुविधाओं से लैस था। शिंदे ने इस घटना को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया और मरने वालों के परिवारों को 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की।
सीएम शिंदे ने आज सोमवार को बताया कि डॉक्टरों से प्राप्त ब्रीफिंग के अनुसार, आज 7-8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 का इलाज चल रहा है। यह लू का मामला है। लगभग 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 24 अभी भी अस्पताल में हैं, जबकि बाकी अस्पताल में हैं।

महाराष्ट्र से और खबरें
फडणवीस ने ट्वीट किया कि सरकार गर्मी से संबंधित बीमारी से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए भुगतान करेगी।फडणवीस ने मराठी में लिखा है- यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है कि आज सुबह महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में भाग लेने वाले कुछ सदस्यों की लू लगने से मौत हो गई... हम उनके परिवारों के दुख में शामिल हैं।"

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें