महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रविवार को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में 11 लोगों की लू लगने से मौत हो गई। महाराष्ट्र के मुख्य विपक्षी दल शिवसेना यूबीटी ने सवाल उठाया है कि आखिर इन 11 मौतों का जिम्मेदार कौन है, इसकी जांच कौन सी एजेंसी करेगी। बता दें कि इस समारोह में चीफ गेस्ट केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थे। इस मौके पर भारी भीड़ शिंदे सरकार ने जुटाई थी। लोग खुले आसमान के नीचे बैठे थे। उन्हें लू लगी और लोग वहीं पर तड़प कर मरने लगे। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि नवी मुंबई के खारगर में आयोजित पुरस्कार समारोह में 11 लोगों की मौत सरकारी बदइंतजामी से हुई। वहां लोगों के बैठने की व्यवस्था सही नहीं थी।
महाराष्ट्र के सरकारी समारोह में 11 मौतों का जिम्मेदार कौन?
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र में कल एक सरकारी समारोह में 11 लोगों की लू लगने से मौत हो गई। राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने आज अस्पताल जाकर पीड़ित लोगों से मुलाकात की और इन मौतों के लिए सरकार की बदइंतजामी को जिम्मेदार ठहराया है।

उद्धव ठाकरे सोमवार को अस्पताल में पीड़ितों से मिलते हुए।