Mashallah ... This Bulldozer ACTION at Mira Road 👏😍 #MiraRoad pic.twitter.com/4J8K4E1DZL
— Rosy (@rose_k01) January 23, 2024
महाराष्ट्रः कथित दंगाइयों पर बुलडोजर एक्शन, पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में भीड़ घुसी
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाराष्ट्र में दो जगहों पर तनावपूर्ण घटनाएं हुई हैं। मीरा रोड पर दोनों समुदायों के बीच जबरदस्त झड़प हुई। पुलिस ने मंगलवार को वहां कथित दंगाइयों की दुकानों को अवैध बताकर उन पर बुलडोजर चला दिया। दूसरी तरफ मशहूर पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में उत्तेजक नारे लगाते हुए हिन्दू संगठनों की भीड़ घुस गई और उसने वहां लगे पोस्टर फाड़ दिए। हिन्दू संगठनों ने परिसर के अंदर बाबरी मसजिद के संबंध में लगे पोस्टर पर आपत्ति जताई है।

मीरा रोड पर बुलडोजर