महाराष्ट्र में सियासी संकट की सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है। राज्य के सियासी दिग्गजों और राज्यपाल के बीच हुई ताज़ा बैठकों के बाद किसी बड़े घटनाक्रम के होने की आशंका जताई जा रही है। महाराष्ट्र में शिवसेना कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर सरकार चला रही है।
छह महीने पुरानी ठाकरे सरकार पर उद्धव के विधान परिषद का सदस्य निर्वाचित होने को लेकर चले घमासान के वक़्त से ही आफ़त आई हुई है। मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच इस मुद्दे के अलावा राजभवन में नियुक्तियों को लेकर भी टकराव हो चुका है।

























.jpg&w=3840&q=75)

.jpeg&w=3840&q=75)
