loader

फ्लोर टेस्ट से क्यों गैर हाजिर रहे 11 कांग्रेसी विधायक?

सोमवार को जब महाराष्ट्र की  विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हो रहा था तो कांग्रेस के 11 विधायक इससे गैर हाजिर रहे। इन विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में विधायकों के गैर हाजिर होने के बाद तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसे घोर लापरवाही भी बताया जा रहा है।

रविवार के दिन स्पीकर के चुनाव में महा विकास आघाडी को 107 वोट मिले थे जबकि सोमवार को यह आंकड़ा गिरकर 99 रह गया। ऐसा क्यों हुआ, यह सवाल पूछा जा रहा है। 

अशोक चव्हाण के अलावा जिन विधायकों ने वोट नहीं डाला उनमें प्रणीति शिंदे, जितेश अंतापुरकर, विजय वड्डेटीवार, जीशान सिद्दीकी, धीरज देशमुख, कुणाल पाटिल, राजू आवाले, मोहन हम्बर्दे, शिरीष चौधरी और माधवराव जावलगांवकर शामिल हैं।

ताज़ा ख़बरें

ऐसी चर्चा है कि इनमें से कुछ विधायक दूसरे राजनीतिक दलों के संपर्क में हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि विधायकों का इस तरह का व्यवहार बेहद चौंकाने वाला है और यह उनकी लापरवाही को दिखाता है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और महाराष्ट्र के प्रभारी एचके पाटिल ने कहा कि आठ विधायक देरी से पहुंचे और लॉबी में इंतजार करते रहे। उन्होंने कहा कि वे लोग बारिश के कारण जाम में फंस गए होंगे और कभी-कभी ऐसे कुछ कारण हो जाते हैं।

Maharashtra floor test absent Congress MLAs - Satya Hindi

जाम में फंसने का हवाला 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि वे लोग 2 से 3 मिनट देरी से पहुंचे थे और तब तक विधानसभा के दरवाजे बंद हो चुके थे। उन्होंने कहा कि वे लोग जाम में फंस गए थे। लेकिन कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने फ्लोर टेस्ट को बेहद हल्के में लिए जाने की बात कही। 

उन्होंने कहा कि न कोई व्हिप जारी किया गया और ना ही कोई बैठक हुई और इस वजह से विधायक इसके लिए गंभीर नहीं थे। उन्होंने कहा कि कोई रणनीति भी नहीं बनाई गई और विधायकों से सामंजस्य बैठाने के लिए भी किसी नेता को नियुक्त नहीं किया गया था। 

बांद्रा के विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि पहले डिबेट होगी और फिर वोटिंग होगी लेकिन पहले वोटिंग शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि विधायक दल की कोई बैठक भी नहीं हुई थी और हम लोगों से 11 बजे पहुंचने के लिए कहा गया था। 

विधायक ने बताया कि ट्रैफिक की वजह से वे 5 मिनट देरी से पहुंचे और लॉबी में रुके थे। उन्होंने स्पीकर को एक नोट भी भेजा था जिसमें उन्हें वोटिंग में शामिल करने की इजाजत मांगी गई थी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। 

जबकि महाराष्ट्र कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी और विधायक प्रणीति शिंदे ने कहा कि उन्हें कुछ काम था और उन्होंने इस बारे में पार्टी को बता दिया था। 

महाराष्ट्र से और खबरें

फडणवीस ने दिया धन्यवाद

दूसरी ओर, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गैर हाजिर रहने वाले सभी विधायकों का धन्यवाद अदा किया और कहा कि गैर हाजिर रहकर उन्होंने उनके पक्ष का समर्थन किया है और इससे उनकी जीत का अंतर बढ़ गया है। फ्लोर टेस्ट में बीजेपी-एकनाथ शिंदे सरकार के पक्ष में 164 वोट पड़े थे जबकि विपक्ष के पक्ष में 99। 

शिवसेना में चूंकि जबरदस्त बगावत हो चुकी है इसलिए कांग्रेस विधायकों के गैर हाजिर रहने के बाद तमाम तरह की आशंकाए सिर उठा रही हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें