महाराष्ट्र में कब कौन यू टर्न ले जाए कहा नहीं जा सकता। अभी पांच दिनों पहले शिवसेना यूबीटी यानी उद्धव ठाकरे की पार्टी राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार की मुखर आलोचना कर रही थी लेकिन आज दोनों पक्ष मुलाकात को राजी हो गए। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को विधान भवन में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से मुलाकात की। इस मौके पर शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे और अन्य शिव सेना विधायक मौजूद रहे। दोनों पक्षों ने इस शिष्टाचार मुलाकात बताया है।