महाराष्ट्र में 'लाडकी बहिन' योजना में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। महिलाओं के लिए शुरू की गई इस योजना में 14000 से अधिक पुरुषों ने 21.44 करोड़ रुपये हड़प लिए! इस योजना में अब तक कई गड़बड़ियाँ सामने आ चुकी हैं और सरकार ही मान चुकी है कि जल्दबाज़ी में योजना लागू करते समय सत्यापन में चूक के कारण ऐसी गड़बड़ियाँ हुईं। अब वसूली के साथ सख्त कार्रवाई का वादा किया जा रहा है। विपक्ष इसको लेकर सरकार को घेर रहा है और उसपर आम लोगों के साथ धोखा करने का आरोप लगा रहा है। इस घोटाले ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले ने इस मामले में सीबीआई जाँच की मांग की है।
महाराष्ट्र 'लाडकी बहिन' योजना घोटाला: महिला बन 14000 पुरुषों ने उठा लिये करोड़ों रुपये
- महाराष्ट्र
- |
- 27 Jul, 2025
महाराष्ट्र की 'लाडकी बहिन' योजना में बिना वेरिफ़िकेशन लाखों लोगों को करोड़ों रुपये कैसे बाँट दिए गए? ऐसी गड़बड़ी कि महिलाओं की योजना का लाभ हज़ारों पुरुषों ने उठा लिया।

फडणवीस सरकार।
महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना' विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए शुरू की गई थी। इस योजना में 21 से 65 वर्ष की आयु की कम आय वाली महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। अब सरकार सत्यापन प्रक्रिया में खामियों और प्रशासनिक लापरवाही के सवालों के घेरे में है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में महिला एवं बाल विकास विभाग यानी डब्ल्यूसीडी की एक ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 14298 पुरुषों ने गलत तरीक़े से इस योजना के तहत 21.44 करोड़ रुपये हासिल किए। इस खुलासे ने राज्य में हड़कंप मचा दिया है, और सरकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और धन की वसूली का वादा किया है।