महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार के सामने आए सियासी संकट से कैसे निपटा जाए इसके लिए कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना लगातार मंथन में जुटे हुए हैं। एनडीटीवी के मुताबिक, कांग्रेस और एनसीपी ने शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को यह सुझाव दिया है कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बना दिया जाए। ऐसे में हो सकता है कि महा विकास आघाडी सरकार इस सियासी संकट से बच जाए।