महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार के सामने आए सियासी संकट से कैसे निपटा जाए इसके लिए कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना लगातार मंथन में जुटे हुए हैं। एनडीटीवी के मुताबिक, कांग्रेस और एनसीपी ने शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को यह सुझाव दिया है कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बना दिया जाए। ऐसे में हो सकता है कि महा विकास आघाडी सरकार इस सियासी संकट से बच जाए। 

उधर, बुधवार देर रात को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकारी आवास वर्षा छोड़ दिया और वह मातोश्री में चले गए। 

इससे पहले उन्होंने एक भावुक संदेश भी दिया जिसमें कहा कि अगर उनके अपने लोग उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर नहीं देखना चाहते हैं तो उन्हें उनके सामने आकर यह कहना चाहिए और वह इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार हैं।

इस मौक़े पर मातोश्री में शिवसैनिकों का जबरदस्त जमावड़ा लगा रहा।