loader

क्या नई सरकार में डिप्टी सीएम बनेंगे एकनाथ शिंदे?

महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार को सत्ता से हटाने में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की अहम भूमिका रही। अब जब देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में बीजेपी राज्य में सरकार बनाने जा रही है तो एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायकों की इसमें क्या भूमिका होगी, इसे लेकर महाराष्ट्र में चर्चा चारों ओर है। 

यह कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे फडणवीस की सरकार में उप मुख्यमंत्री बन सकते हैं और इसके साथ ही कई बागी विधायकों को भी राज्य सरकार में मंत्री का पद मिलेगा।

दूसरी ओर, बीजेपी ने सरकार बनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। गुरुवार को 11 बजे बीजेपी कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है और उसके बाद बीजेपी विधायकों की भी बैठक होगी। विधायकों की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। 

इसके बाद वह राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। फडणवीस के कल या परसों तक मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है।

ताज़ा ख़बरें

गोवा पहुंचे बागी विधायक 

उधर, गुवाहाटी में रुके शिवसेना के सभी बागी विधायक और निर्दलीय विधायक भी गोवा पहुंच गए हैं। बागी विधायक कब तक मुंबई लौटेंगे, इसका इंतजार है। महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटील ने बागी विधायकों से अपील की है कि वे गुरुवार को मुंबई ना आएं। पाटील ने कहा कि उन्हें शपथ वाले दिन ही यहां आना चाहिए।

एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर कहा है कि वे सभी शिवसेना में हैं और बाला साहेब ठाकरे के हिंदुत्व की विचारधारा को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं।

उद्धव ठाकरे के फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा देने की वजह से अब फ्लोर टेस्ट की कोई जरूरत नहीं रह गई है। राजभवन की ओर से सभी विधायकों से कहा गया है कि गुरुवार को होने वाला विधानसभा का विशेष सत्र अब नहीं बुलाया जाएगा।

Maharashtra political crisis Eknath Shinde get Deputy CM - Satya Hindi

नए सियासी समीकरण 

एकनाथ शिंदे क्या कोई नया राजनीतिक दल बनाएंगे या किसी राजनीतिक दल में विलय करेंगे, इस पर भी निगाहें लगी हुई हैं। अगर वह शिवसेना में ही रहे तो असली शिवसेना किसकी है, यह जंग भी शुरू होगी। कुल मिलाकर महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में जब नई सरकार का गठन होगा तो नए सियासी समीकरण भी देखने को मिलेंगे। 

हिंदुत्व की राजनीति करने वाली शिवसेना और सेक्युलर राजनीति करने वाली कांग्रेस-एनसीपी पिछले ढाई वर्ष तक सत्ता में थे। आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी कि बीएमसी के चुनाव होने हैं। इन चुनाव का महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा वजूद है। 

महाराष्ट्र से और खबरें

महा विकास आघाडी सरकार गिरने के बाद भी क्या इस सरकार में शामिल रहे तीनों दल यानी कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना एक साथ रहेंगे या अलग हो जाएंगे, यह भी देखने वाली बात होगी। 

शिवसेना के लिए चुनौती 

शिवसेना में हुई इतनी बड़ी बगावत के बाद शिवसेना के लिए खड़े हो पाना मुश्किल होगा और क्योंकि उसका आधार महाराष्ट्र में ही है इसलिए पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे, संजय राउत सहित कई तमाम नेताओं को फिर से पार्टी कैडर को खड़ा करने के लिए पूरी ताकत लगानी होगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें