शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि एनसीपी मुखिया शरद पवार को केंद्र सरकार के एक मंत्री धमकी दे रहे हैं। दूसरी ओर एकनाथ शिंदे का वह वीडियो सामने आने के बाद जिसमें वो राष्ट्रीय पार्टी का साथ होने की बात कह रहे हैं, महाराष्ट्र की सियासत में हलचल और तेज हो गई है।
केंद्रीय मंत्री दे रहे शरद पवार को धमकी: संजय राउत
- महाराष्ट्र
- |
- 24 Jun, 2022
क्या महाराष्ट्र में चल रही सियासी रार यहां तक पहुंच गई है कि एनसीपी मुखिया शरद पवार को धमकियां मिल रही हैं?

संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि शरद पवार को दी जाने वाली धमकियों में कहा जा रहा है कि उन्हें घर नहीं जाने देंगे और वह सरकार को न बचाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री सुन लें कि उनका एक मंत्री शरद पवार को धमकी दे रहा है।
संजय राउत ने पूछा कि क्या शरद पवार को मिल रही इस तरह की धमकियों को केंद्र सरकार का समर्थन हासिल है।