महाराष्ट्र की राजनीति में उथल पुथल मची हुई है। इसका कारण विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार हैं। पिछले दिनों खबरें आ रही थीं कि अजित पवार पार्टी तोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाने जा रहे हैं। एक दिन बाद अजित पवार ने इन खबरों का खंडन कर दिया। पवार ने कहा कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं। वे पहले भी एनसीपी में थे और अब भी एनसीपी में ही रहेंगे। इन खबरों के लिए पवार ने मीडिया की भी आलोचना की, क्योंकि मीडिया ने ही अजित पवार द्वारा पार्टी तोड़ने की खबरों को हवा दी थी।
महाराष्ट्र: किसने रोकी अजित पवार की बीजेपी में एंट्री ?
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
संजय शिरसाट ने कहा कि एनसीपी में उथल-पुथल का दौर चल रहा है, यह वैसा ही जैसा कुछ दिनों पहले शिवसेना में था। अजित पवार को उद्धव ठाकरे का नेतृत्व मंजूर नहीं है, और वह एनसीपी में भी नहीं रहना चाहते।
