महाराष्ट्र के ठाणे में मराठी अस्मिता की जंग पर विवाद और तेज हो गया है। एमएनएस कार्यकर्ताओं के जिस प्रदर्शन को फडणवीस सरकार ने मंजूरी तक नहीं दी, उसमें शामिल होने फडणवीस के एक मंत्री पहुँच गए। इस पर और हंगामा हुआ। एमएनएस की रैली में शिवसेना मंत्री प्रताप सरनाईक को 'गद्दार' कहकर भगा दिया गया। आखिर क्या है इस सियासी ड्रामे की पूरी कहानी? आइए हम आपको बताते हैं।
भाषा विवाद पर एमएनएस के प्रदर्शन पर हंगामा, रैली में शिवसेना मंत्री पहुँचे तो भगाया
- महाराष्ट्र
- |
- 8 Jul, 2025
भाषा विवाद को लेकर एमएनएस के प्रदर्शन में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक शिवसेना मंत्री रैली में पहुंचे। समर्थकों ने उन्हें मंच से उतार दिया और वापस भेज दिया। जानिए इस टकराव के पीछे की राजनीतिक पृष्ठभूमि।

दरअसल, मराठी भाषा बोलने को लेकर एमएनएस द्वारा की गई मारपीट के ख़िलाफ़ हाल में हुए विरोध-प्रदर्शन के जवाब में एमएनएस ने मंगलवार को पुणे में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। लेकिन सरकार से इस प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं मिली। इसके बावजूद एमएनएस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और रैली निकाली।