महाराष्ट्र की राजनीति आज जिस दौर से गुजर रही है ऐसा दौर 1977 में आपातकाल के बाद उपजी जनता पार्टी की लहर के दौरान भी देखने को नहीं मिला था। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) दोनों ही पार्टियों में नेताओं के दल-बदल का पतझड़ सा लग गया है। दोनों दलों के दर्जनों दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं या शामिल होने की कतार में अपने नंबर का इंतज़ार कर रहे हैं। इसी पतझड़ के बीच दोनों ही पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी और शरद पवार के बीच मंगलवार को दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर बैठक भी हुई। इस बैठक में सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई या पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं की वजह से आने वाले खालीपन पर चर्चा हुई, इसका अभी पता नहीं चल सका है।
मुंबई कांग्रेस में मचा घमासान, कब जागेगा पार्टी हाईकमान
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 12 Sep, 2019

कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) दोनों ही पार्टियों में नेताओं के दल-बदल का पतझड़ सा लग गया है।