कोरोना महामारी की वजह से इस साल गणेश चतुर्थी उत्सव के बहुत ही फीका रहने की संभावना है। मुंबई पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल सख़्ती से लागू करने का फ़ैसला किया है।
मुंबई पुलिस ने 10 सितंबर से 19 सितंबर तक धारा 144 लगा दी है ताकि गणेश पूजा पंडालों में एक समय चार से अधिक लोग एकत्रित न हों।
इससे गणेश पूजा के मौके पर अलग-अलग पंडालों में जाकर गणेश के दर्शन करने और घूमने फिरने का काम नहीं हो पाएगा।

























.jpg&w=3840&q=75)

.jpeg&w=3840&q=75)
