मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को पहली चुनावी परीक्षा में निराशा हाथ लगी है। गुरुवार को महा विकास अघाड़ी यानी एमवीए ने विधान परिषद की पांच सीटों में से दो पर जीत दर्ज की। एक सीट पर कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय को जीत मिली है। बीजेपी को सिर्फ़ एक सीट मिली है। एक अन्य सीट पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है।