बीजेपी सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को जेल में डाले जाने और किरीट सोमैया पर हमले के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज होगा तो बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पढ़ेंगे और उद्धव ठाकरे सरकार में अगर हिम्मत है तो उन पर राजद्रोह का मुकदमा लगाकर दिखाए।
'बीजेपी नेता पढ़ेंगे हनुमान चालीसा, ठाकरे सरकार लगाए राजद्रोह'
- महाराष्ट्र
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 25 Apr, 2022
मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का एलान करने वाले राणा दंपति को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में फिर से उबाल आ गया है। इस बार यह टकराव किस हद तक जाएगा?

बता दें कि मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का एलान करने वाले राणा दंपति को जेल भेज दिया गया है और इसे लेकर बीजेपी और शिवसेना सोशल मीडिया से सड़क तक आमने-सामने हैं।
- Hanuman Chalisa controversy