महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर एक और फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। उन्होंने अब समीर वानखेड़े की माँ जाहिदा का मृत्यु प्रमाण पत्र शेयर किया है जिसमें नवाब मलिक ने इस सर्टिफिकेट के ज़रिए दावा किया है कि वैसे तो वानखेड़े ने अपनी मां जाहिदा को ओशिवारा के कब्रिस्तान में दफनाया था लेकिन जब मृत्यु प्रमाण पत्र बीएमसी से हासिल किया तो उसमें हिंदू दिखाया गया। ऐसे में समीर वानखेड़े और नवाब मलिक का मामला अब हिंदू मुसलिम के बीच फँस कर रह गया है।