loader

समीर वानखेड़े ने माँ के मृत्यु प्रमाण पत्र में किया फर्जीवाड़ा: नवाब मलिक

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर एक और फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। उन्होंने अब समीर वानखेड़े की माँ जाहिदा का मृत्यु प्रमाण पत्र शेयर किया है जिसमें नवाब मलिक ने इस सर्टिफिकेट के ज़रिए दावा किया है कि वैसे तो वानखेड़े ने अपनी मां जाहिदा को ओशिवारा के कब्रिस्तान में दफनाया था लेकिन जब मृत्यु प्रमाण पत्र बीएमसी से हासिल किया तो उसमें हिंदू दिखाया गया। ऐसे में समीर वानखेड़े और नवाब मलिक का मामला अब हिंदू मुसलिम के बीच फँस कर रह गया है।

नवाब मलिक ने गुरुवार को एक ट्वीट करके समीर वानखेड़े पर एक और हमला बोला। मलिक ने एक फोटो जारी करते हुए कहा कि अंतिम संस्कार के लिए मां को मुसलिम बता दिया और जब कागजात बनवाने की बारी आई तो उसमें हिंदू दिखा दिया गया। 

ताज़ा ख़बरें

मलिक ने आरोप लगाया कि वानखेड़े परिवार ने जाहिदा वानखेड़े की मौत में भी फर्जीवाड़ा किया और दो अलग-अलग धर्मों से दस्तावेज बनाए।

मलिक का कहना है कि समीर वानखेड़े की माँ जाहिदा की मौत 16 अप्रैल 2015 को हुई थी। पहला सर्टीफिकेट 16 अप्रैल 2015 को बनाया गया जिसे मुंबई के ओशिवारा कब्रिस्तान से जारी किया गया था जिसमें जाहिदा का धर्म मुसलिम बताया गया था। जबकि दूसरा सर्टिफिकेट 17 अप्रैल 2015 को बनवाया गया जिसमें जाहिदा का धर्म हिंदू बताया गया। 

बता दें कि नवाब मलिक पिछले काफ़ी समय से समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं। मलिक ने वानखेड़े पर दो दिन पहले ही हमला करते हुए समीर वानखेड़े की पहली शादी की एक तसवीर जारी की थी जिसमें वानखेड़े एक मौलवी के साथ बैठे हुए नज़र आये थे। उस फोटो में समीर वानखेड़े निकाहनामा पर दस्तखत करते हुए दिखते हैं।

दो दिन पहले मंत्री नवाब मलिक ने एक ट्वीट में लिखा था कि ‘कबूल है, कबूल है, कबूल है’। मलिक ने अपने ट्वीट में आगे लिखा था कि ‘यह क्या किया तुमने समीर दाऊद वानखेड़े?’ नवाब मलिक ने दावा किया था कि जिस कागज पर यह शख्स दस्तखत करते हुए नज़र आ रहा था दरअसल वह समीर दाऊद वानखेड़े थे, और जिस कागज पर दस्तख़त किए गए वह कागज समीर वानखेड़े की पहली शादी का निकाहनामा था। 

महाराष्ट्र से और ख़बरें

नवाब मलिक ने सत्य हिंदी से बातचीत में बताया कि समीर वानखेड़े ने एक झूठ को छुपाने के लिए कई झूठ बोले हैं और कई फर्जीवाड़े भी किए हैं। मलिक का कहना है कि जब तक समीर वानखेड़े को वह जेल की सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा देंगे तब तक चुप नहीं बैठेंगे। मलिक ने साथ ही यह भी कहा कि उनकी लड़ाई किसी शख्स के ख़िलाफ़ नहीं है बल्कि उस फर्जीवाड़े के ख़िलाफ़ है जो मुंबई और महाराष्ट्र में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को पिछले काफी समय से ड्रग्स रखने के एवज में ब्लैकमेल कर रहा था।

ख़ास ख़बरें

मलिक के ट्वीट पर लगी रोक!

उधर बॉम्बे हाई कोर्ट ने नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े के परिवार के ख़िलाफ़ ट्वीट करने पर पाबंदी लगा दी है। समीर वानखेड़े के परिवार की याचिका पर आदेश देते हुए अदालत ने नवाब मलिक को फटकार लगाते हुए कहा कि आप वानखेड़े परिवार के ख़िलाफ़ ट्वीट करना बंद करेंगे या हम आदेश दें। इसके बाद मलिक के वकील ने अदालत को भरोसा दिया कि अब मलिक वानखेड़े परिवार के ख़िलाफ़ 9 दिसंबर तक कोई ट्वीट नहीं करेंगे। हाई कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि मंत्री होते हुए उनकी ट्वीट करने की हरकत समझ से बाहर है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें