फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला घूमते हुए अब बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच पर आकर टिक गया है। शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने करण जौहर की कंपनी धर्मा एंटरटेनमेंट के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को गिरफ़्तार कर लिया है। क्षितिज को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया था और एनसीबी उनसे पूछताछ कर रही थी।
एनसीबी की ओर से दीपिका को पूछताछ के लिए बुलाया गया और शनिवार यानी 26 सितंबर को उनसे पूछताछ की गई। माना जा रहा है कि उनसे ड्रग्स चैट को लेकर ही पूछताछ की गई और पूछा गया कि क्या यह चैट उन्होंने ही की है।
बॉलीवुड: ड्रग्स मामले में दीपिका से पूछताछ, प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद गिरफ़्तार
- महाराष्ट्र
- |
- 26 Sep, 2020
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को जांच के दौरान दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच हुई चैटिंग मिली थी।
