एनसीपी (एसपी) की नेता सुप्रिया सुले ने बारामती में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। सुप्रिया सुले बारामती से चुनाव लड़ रही हैं। उनके ख़िलाफ़ उनके अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार चुनाव मैदान में हैं। अजित पवार शरद पवार से बगावत कर बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ सरकार में शामिल हो गए हैं और इस इस तरह उनकी पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल है।
बारामती में ईवीएम के स्टोररूम का सीसीटीवी 45 मिनट बंद रहा: सुप्रिया सुले
- महाराष्ट्र
- |
- 13 May, 2024
महाराष्ट्र के बारामती में जहाँ पर ईवीएम रखी गई हैं वहाँ पर सीसीटीवी बंद होने का बड़ा आरोप लगाया गया है। जानिए, ईवीएम बंद होने पर किस तरह की आशंका जताई जा रही है।

बारामती में 7 मई को वोटिंग हो चुकी है। इस वक्त ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। इन्हीं ईवीएम को लेकर शिकायत की गई है। सुप्रिया सुले ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि मतदान के बाद जिस गोदाम में ईवीएम रखे गए थे, वहां के सुरक्षा कैमरे आज 45 मिनट के लिए बंद कर दिए गए थे।