महाराष्ट्र में सत्ता संग्राम के साथ-साथ पारिवारिक संग्राम भी चल रहा है और इस संग्राम का केंद्र बिंदु बना हुआ है पवार घराना। जिसका एक महत्वपूर्ण सदस्य और महाराष्ट्र प्रदेश में एनसीपी का बड़ा नेता अब अपने चाचा को ताल ठोककर चुनौती दे रहा है। इस संघर्ष से महाराष्ट्र में सत्ता संग्राम की जो पहेली लगभग सुलझ सी गयी दिखती थी वह इस शख़्स के कारण एक बार फिर से उलझ गयी है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अजीत पवार की।
अजित पवार को वापस लाने की कोशिशें जारी, लौटना मुश्किल!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 24 Nov, 2019

महाराष्ट्र में सत्ता संग्राम के साथ-साथ पारिवारिक संग्राम भी चल रहा है और इस संग्राम का केंद्र बिंदु बना हुआ है पवार घराना।
अजीत पवार को मनाने के लिए सभी उपाय उनके चाचा शरद पवार की तरफ से किये जा रहे हैं। अजीत के साथ गए विधायकों को तो वापस लाया ही जा रहा है, साथ ही परिवार को टूटने से कैसे बचाया जाए, इसके लिए भी प्रयास जारी हैं। शनिवार को जब अजीत पवार ने बग़ावत कर शपथ ली थी उस दिन उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले ने वॉट्सऐप पर स्टेटस लिखा था - 'किस पर भरोसा करें, जिसको इतना प्यार और सम्मान दिया वह भी ऐसा कर गया, पार्टी और परिवार दोनों टूट गए।’