महाराष्ट्र में सत्ता संग्राम के साथ-साथ पारिवारिक संग्राम भी चल रहा है और इस संग्राम का केंद्र बिंदु बना हुआ है पवार घराना। जिसका एक महत्वपूर्ण सदस्य और महाराष्ट्र प्रदेश में एनसीपी का बड़ा नेता अब अपने चाचा को ताल ठोककर चुनौती दे रहा है। इस संघर्ष से महाराष्ट्र में सत्ता संग्राम की जो पहेली लगभग सुलझ सी गयी दिखती थी वह इस शख़्स के कारण एक बार फिर से उलझ गयी है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अजीत पवार की।