क्या महाराष्ट्र में एक बार फिर कोई बड़ा सियासी उलटफेर होने जा रहा है। बीते दो दिनों से महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ बैठकों का दौर चल रहा है। इसके बाद से ही सियासी गलियारों में यह सवाल पूछा जा रहा है कि क्या राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ख़तरे में है।
कोश्यारी से मिले राणे
सोमवार को राज्य के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री नारायण राणे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद राणे ने पत्रकारों को बताया था कि उन्होंने मांग की है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए। राणे ने कहा था कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाडी सरकार कोरोना संकट से निपटने में पूरी तरह फ़ेल रही है। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला बोला था और उन्हें प्रशासन चलाने में नाकाम बताया था।

























.jpg&w=3840&q=75)

.jpeg&w=3840&q=75)
