महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की मांग उठाने वाले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को मीडिया के सामने अपनी बात रखी है। मनसे प्रमुख ने कहा कि लाउडस्पीकर हटाए जाने का यह आंदोलन 1 दिन का आंदोलन नहीं है और यह आगे भी जारी रहेगा।
लाउडस्पीकर विवाद: यह एक दिन का आंदोलन नहीं- राज ठाकरे
- महाराष्ट्र
- |
- 4 May, 2022
मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग करने वाले मनसे प्रमुख राज ठाकरे क्या इस मामले में लंबी सियासत करने जा रहे हैं?

बता दें कि राज ठाकरे के द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर से अजान किए जाने पर हनुमान चालीसा बजाए जाने की चेतावनी को लेकर महाराष्ट्र में माहौल बेहद गर्म है।
मनसे प्रमुख ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो डेसिबिल लिमिट लाउडस्पीकर के लिए तय की है, उसका मतलब है कि घरों में चलने वाले मिक्सचर ग्राइंडर की आवाज के बराबर ही आवाज लाउडस्पीकर से आनी चाहिए।