शिवसेना उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि जेल में रहने के दौरान उनका 10 किलो वजन गिर गया। संजय राउत ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि उन्हें जेल की अंडा सेल में रखा गया था और वह 15 दिन तक सूरज की किरण नहीं देख सके थे और इस वजह से बीमार भी हो गए थे।
‘10 किलो वजन गिरा, अंडा सेल में रखा, देखने-सुनने में होती है तकलीफ’
- महाराष्ट्र
- |
- 18 Nov, 2022
संजय राउत को ईडी ने पात्रा चॉल री-डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट के मामले में कथित रूप से हुई वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर इस साल जुलाई में गिरफ्तार कर लिया था और वह 9 नवंबर को जेल से बाहर आए हैं। वह लगभग 100 दिन तक जेल में रहे।

राउत ने कहा कि जेल में 1 घंटे तक रहना भी 100 दिन के बराबर होता है।