महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के वफादार और शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज उन सवालों के जवाब दिए हैं जिसमें बागी गुट ने कहा है कि शिवसेना को बीजेपी से गठबंधन करना चाहिए, न कि कांग्रेस व एनसीपी के साथ। राउत ने साफ़-साफ़ कहा है कि यदि बागियों को ऐसा लगता है तो उन्हें बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए।
बागी खुद को बीजेपी में मिला लें, हम शिवसेना को फिर खड़ा कर लेंगे: राउत
- महाराष्ट्र
- |
- 23 Jun, 2022
उद्धव ठाकरे के वफादार संजय राउत ने एकनाथ शिंदे खेमे को किस आधार पर चुनौती दी है कि वे सदन में बहुमत साबित कर दिखाएँ? जानिए उन्होंने क्यों कहा कि बागी बीजेपी में शामिल क्यों नहीं हो जाते।

राउत ने कहा, 'आपको (बागियों) को बीजेपी में विलय करना चाहिए। शिवसेना हमारी पार्टी है।' उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में उद्धव ठाकरे के पिता और पार्टी संस्थापक बाल ठाकरे का ज़िक्र करते हुए कहा, 'बालासाहेब ठाकरे के समय में भी बहुत से लोगों ने पार्टी छोड़ी थी। हमने पार्टी का पुनर्निर्माण किया और इसे हम सत्ता में भी ले आए। अब उद्धव जी और मेरी ओर से यह एक खुली चुनौती है कि हम फिर से पार्टी का पुनर्निर्माण करेंगे, और हम फिर से सत्ता में आएंगे।'