महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टियों ने वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर हुई कथित अनियमितताओं के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाई है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी के नेताओं ने शनिवार को मुंबई में एक विरोध रैली में हिस्सा लिया, जिसे 'सत्याचा मोर्चा' नाम दिया गया। इस दौरान यह घोषणा की गई कि अनियमितताओं के खिलाफ विपक्ष अब कानूनी लड़ाई लड़ेगा।