एमवीए की ओर से अगले विधानसभा चुनाव में सीएम का चेहरा कौन होगा? शिवसेना (यूबीटी) द्वारा इस बात पर जोर दिए जाने पर कि उद्धव ठाकरे एमवीए का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे, शरद पवार ने इस पर आपत्ति की है। एनसीपी (एस-पी) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को किसी व्यक्ति को सीएम चेहरे के रूप में पेश करने के विचार को खारिज कर दिया है।