एमवीए की ओर से अगले विधानसभा चुनाव में सीएम का चेहरा कौन होगा? शिवसेना (यूबीटी) द्वारा इस बात पर जोर दिए जाने पर कि उद्धव ठाकरे एमवीए का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे, शरद पवार ने इस पर आपत्ति की है। एनसीपी (एस-पी) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को किसी व्यक्ति को सीएम चेहरे के रूप में पेश करने के विचार को खारिज कर दिया है।
उद्धव के एमवीए का सीएम चेहरा होने पर शरद पवार को आपत्ति क्यों?
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Jun, 2024
क्या महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एमवीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान होने वाला है? जानिए शिवसेना द्वारा उद्धव का नाम आगे किए जाने पर शरद पवार ने क्या आपत्ति जताई।

शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा उद्धव का नाम आगे किए जाने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में शरद पवार ने संवाददाताओं से कहा, 'हमारा गठबंधन हमारा सामूहिक चेहरा है। एक व्यक्ति हमारा मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बन सकता। सामूहिक नेतृत्व हमारा फॉर्मूला है।'