महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण शिरडी के साई बाबा मंदिर में दर्शन का समय बदल दिया गया है। साई बाबा मंदिर प्रशासन ने आम भक्तों के लिए दर्शन का समय अब सुबह 6 बजे से रात के 9 बजे तक कर दिया है। रात की आरती में आम भक्तों को जाने की इजाजत नहीं होगी। श्री साईबाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कान्हूराज बगाटे ने यह जानकारी दी है।