राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में घमासान मचा हुआ है, इस सबके बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने शरद पवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद राउत ने सोमवार को दावा किया कि पवार ने उनसे कहा है कि एनसीपी बीजेपी के साथ हाथ नहीं मिलाएगी, लेकिन कुछ विधायक हैं जिन पर दबाव बनाया जा रहा है, और वे पाला बदल सकते हैं।