महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रही तनातनी के बीच राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अब बीजेपी पर हमला किया है। उन्होंने बीजेपी पर मुद्दा विहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि 'मुझे आश्चर्य है कि यदि भगवान राम का जन्म नहीं हुआ होता तो बीजेपी राजनीति में क्या मुद्दा बनाती'। उन्होंने इसी संदर्भ में आगे कहा कि बीजेपी के पास मुद्दों की कमी है इसलिए वह धर्म और नफरत की बात करती है। उन्होंने हिंदुत्व की पैरोकारी करने के बीजेपी के रवैये पर भी सवाल उठाए और कहा कि उसके पास हिंदुत्व का 'पेटेंट' नहीं है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे कोल्हापुर उत्तर सीट से 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को महा विकास अघाड़ी की उम्मीदवार जयश्री जाधव के लिए प्रचार कर रहे थे। जयश्री जाधव कांग्रेस से ताल्लुक रखती हैं।

























.jpg&w=3840&q=75)

.jpeg&w=3840&q=75)
