महिला अपने नौ महीने के बच्चे को स्कूटर लेकर जा रही थी। एक आदमी उसका रास्ता रोके खड़ा था। महिला ने हटने का अनुरोध करते हुए ‘Excuse Me’ कहा और आदमी मार-पिटाई करने लगा। घटना है मुंबई के पास डोंबिवली इलाक़े की जहां महिला के साथ सिर्फ़ इसलिए घटिया हरकतें की गईं कि उसने मराठी की जगह अंग्रेजी में रास्ता मांगा था।