मणिपुर हिंसा का असर बीजेपी पर दूसरे राज्यों में भी पड़ रहा है। मिज़ोरम बीजेपी के उपाध्यक्ष आर वनरामचुआंगा ने गुरुवार को मणिपुर में हिंसा को लेकर इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मणिपुर में 'चर्चों के बड़े पैमाने पर विध्वंस' के विरोध में यह इस्तीफा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह 'राज्य और केंद्र के अधिकारियों द्वारा समर्थन' से किया जा रहा है। वनरामचुआंगा ने इसको लेकर मिज़ोरम में बीजेपी अध्यक्ष वनलालहुमुआका को ख़त भेज दिया है।