अरुण जेटली की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काफ़ी घनिष्ठता रही। दोनों 1990 के दशक में क़रीब आए। बीजेपी अध्यक्ष रहे मुरली मनोहर जोशी की 1991 की राष्ट्रीय एकता यात्रा के आयोजक नरेंद्र मोदी भी इसी दौरान जेटली के संपर्क में आये। जेटली ने अपने जितने रिश्तों को पोसा, उनमें नरेंद्र मोदी के साथ उनके रिश्तों के तार उन दिनों तक जाते हैं जब मोदी एक महत्वाकांक्षी प्रचारक हुआ करते थे। जेटली और मोदी कई मायनों में एक-दूसरे के पूरक रहे। एक प्रचलित नेता हैं तो दूसरे की कुलीन वर्ग में पैठ थी। एक के लिए देश की राजधानी दिल्ली परदेस है तो दूसरे के लिए यह जाना-पहचाना घर था।
दिल्ली के जेटली की गुजरात के मोदी से कैसे हो गई थी ‘दोस्ती’
- श्रद्धांजलि
- |
- |
- 24 Aug, 2019

बीजेपी अध्यक्ष रहे मुरली मनोहर जोशी की 1991 की राष्ट्रीय एकता यात्रा के आयोजक नरेंद्र मोदी इसी दौरान जेटली के संपर्क में आये थे।