ग़ज़ल गायक पंकज उदास का सोमवार निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। वह लंबी बीमारी से ग्रसित थे। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उन्होंने अंतिम साँसें लीं। उनके परिवार ने एक बयान जारी कर इस दुखद खबर की पुष्टि की।
ग़ज़ल गायक पंकज उदास का 72 की उम्र में निधन
- श्रद्धांजलि
- |
- 26 Feb, 2024
ग़ज़ल गायक पंकज उदास ने कई हिंदी फिल्मों में भी पार्श्व गायक के रूप में काम किया था। उन्होंने "नाम", "साजन" और "मोहरा" सहित कई फिल्मों में पार्श्व गायक के रूप में पहचान बनाई।

उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, 'बहुत भारी मन से, हम आपको लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी 2024 को पद्म श्री पंकज उदास के दुखद निधन के बारे में सूचित करते हुए दुखी हैं। -उदास परिवार।'