loader
फ़ोटो साभार: फेसबुक/गीताश्री

‘हर सुबह जागने से डर लगने लगा है… अब शेष नारायण सिंह नहीं रहे’

क्या क्या लिखूँ...अपनापन की कोई तस्वीर बनती तो आपका चेहरा बनता। आप मेरे जीवन के देसी राग थे... बजते थे तो पराया देश अपना गाँव लगने लगता था। हम सब छोड़ कर आए थे, जिन लोगों ने अनजान दुनिया को हमारे लायक बनाया... उनमें एक आप थे। विदा नहीं दूँगी मैं.... उठिए और ठहाके लगाइए...।
गीताश्री

सोचा था... किसी को श्रद्धांजलि नहीं दूँगी। बहुत हो गया। पिछले दिनों इतने क़रीबी गुजरे कि दामन ख़ाली हो गया। आँखें पथरा गई हैं। रोते हैं मगर आँसू नहीं, सूखे पत्ते झरते हैं।

हर सुबह अब जागने से डर लगने लगा है। ख़बर जैसे इंतज़ार में बैठी रहती है। कोई सुबह ख़ाली नहीं। मृत्यु को रोज़ हमारे लोग चाहिए। 

घनिष्ठ मित्र अरुण पांडेय चले गए। 

पत्रकार साथी अशोक प्रियदर्शी चुपचाप चले गए। 

आज सुबह मेरे अभिभावक -मित्र पत्रकार शेष नारायण सिंह चले गए। कल उनके प्लाज़्मा का इंतज़ाम भी हो गया था। हम आश्वस्त थे कि अब ख़तरा टल गया है, वे ठीक हो जाएँगे। अस्पताल से बाहर आकर अपने ठेठ देशी अंदाज़ में कहेंगे- ‘ई ससुर, कोरोनवा हमको काहे धर लिया... हम ससुरे को पछाड़ दिए।’

इसी अंदाज में वे बातें करते थे। हमेशा परिहास के मूड में और अपने देशी अंदाज में। इतना पढ़ा लिखा इंसान हमेशा अपने को देसी अंदाज में रखता था। उनसे गाँव -घर की ख़ुशबू आती थी। मेरे लिए हमेशा अभिभावक की तरह रहे। पिछली यात्रा हमने शिमला की साथ की थी। साथ गए और लौटे।

ताज़ा ख़बरें

साथ तो हमारा नब्बे के दशक से था। जब वो राष्ट्रीय सहारा अख़बार संभाल रहे थे। मुझे बुला कर कला दीर्घा कॉलम लिखने को कहा। जो दो साल तक मैंने वहाँ लिखा। इस कॉलम की भी कहानी है। वहाँ उनकी टीम मुझे ये कॉलम देने से हिचकिचा रही थी। शेष जी ने मुझसे कला पर एक छोटा लेख लिखवाया और अपनी टीम के सामने रख दी। सबने पढ़ा और फिर सब तैयार हो गए। एक नयी पत्रकार से एक बड़ा अख़बार इतना महत्वपूर्ण कॉलम लिखवा रहा था... सब हैरान थे। मैं खुद यक़ीन नहीं कर पा रही थी। शेष जी को मुझ पर जाने कैसे यक़ीन हुआ। यह यक़ीन जीवन भर बरकरार रहा। 

यही नहीं... बाद में जब मैंने एक अख़बार ज्वाइन किया, संसद कवर करने लगी तो वहाँ रोज़ उनसे मुलाक़ात होती। हम साथ ही घूमते और वहाँ कैंटीन में खाते। एक दिन उनके पास तीस रुपये कम पड़ गए। मैंने तीस रुपये दिए- हाथ में लेते हुए बोले - भाई लोगों, गीता से मैंने अपने तीस रुपये उधार के वापस लिए, बचे 70। बोलिएगा, जल्दी वापस कर दे। वहाँ कुछ पत्रकार बैठे थे। सब हँसने लगे। मैं खुद अकबका गई। ये देखो... उल्टी बात कर रहे।

इसके बाद हर रोज़ या जब कभी कहीं मिलते तो छेड़ते - गीता, तुम मेरे 70 रुपये कब वापस कर रही हो? करोगी कि नहीं। हम सबको बोल देंगे, देखिए भाई लोग, ये मोहतरमा मेरा 70 रुपये उधार वापस नहीं कर रही।

मैं कहती- आप मेरा 30 रुपया पहले दीजिए, फिर देती हूँ। 

यह घटना इतनी रोचक हो चली कि जहाँ भी मिलते- माहौल में तीस और सत्तर का चुटकुला चलता। कुछ लोग सीरियसली उधार समझते। फिर शेष जी मामला बताते। मने हँस हँस के सबका बुरा हाल।

अभी ये लिखते हुए मुझे आपकी आवाज़ सुनाई दे रही है... और हम दोनों की रट भी... तीस दीजिए, नहीं पहले तुम मेरा 70 वापस करो...

यह उधार हम दोनों का एक दूसरे पर रह गया। 

शेष जी... 

जब वहाँ मिलेंगे... फिर से ठहाका लगा कर उस लोक को भी कंफ्यूज्ड कर दीजिएगा। वहाँ भी आपके जाने से माहौल देसी और मज़ेदार हो गया होगा। आपकी आत्मीयता वहाँ छलक रही होगी। 

अनेक स्मृतियाँ हैं आपकी। क्या क्या लिखूँ? कितने मंचों पर साथ रहा। आप भरोसे की तरह मेरे साथ खड़े रहे। मुझे अहसास दिलाते रहे कि मैं बहुत गुणी हूँ। 

श्रद्धांजलि से और ख़बरें

याद है- 

प्रेस क्लब में एक पत्रकार मित्र ने पूछा - कहाँ ग़ायब हो गीता? 

आपने कहा- ‘हमारी लड़की साहित्य में बहुत अच्छा कर रही है। यहाँ धाक जमा कर हमने वहाँ काम पर लगा दिया। इसको पढ़िए तो आप लोग...!’

उस दिन दीवाली मेला था… आपने दीवानों की तरह भाभी और बेटियों के लिए साड़ियाँ ख़रीदीं, जोया के स्टॉल से। मेरी पसंद आपको इतनी पसंद आई कि बाद में भी जोया के यहाँ से आपने वो कलाकारी वाली साड़ियाँ मँगवाईं।

मैं हैरान। कितना ख़रीद रहे।

‘अरे गीता... तुम्हारी भाभी को बहुत पसंद आई तुम्हारी पसंद। तुम तो मुसीबत करवा दी हो... और मँगवाने का आदेश हुआ है…’

भाभी के साथ शिमला जाते -आते हम इस शॉपिंग पर बातें करते और हँसते।

ख़ास ख़बरें

वो आपकी कलाप्रियता पर बात कर रही थीं।

क्या क्या लिखूँ...

अपनापन की कोई तस्वीर बनती तो आपका चेहरा बनता। 

आप मेरे जीवन के देसी राग थे... बजते थे तो पराया देश अपना गाँव लगने लगता था। हम सब छोड़ कर आए थे, जिन लोगों ने अनजान दुनिया को हमारे लायक बनाया... उनमें एक आप थे।

विदा नहीं दूँगी मैं.... उठिए और ठहाके लगाइए...।

(गीताश्री की फेसबुक वाल से)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
गीताश्री
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

श्रद्धांजलि से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें