प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिग्गज राजनेता और अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने के लिए आज चंडीगढ़ पहुंचे। उन्होंने बादल के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार रात क़रीब साढ़े आठ बजे निधन हो गया था। 95 वर्षीय बादल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद क़रीब एक सप्ताह पहले मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।