ओडिशा के राजभवन में तैनात एक अधिकारी ने राज्यपाल रघुबर दास के बेटे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। अधिकारी ने इसको लेकर शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्यपाल के बेटे ने पुरी रेलवे स्टेशन से उन्हें लेने के लिए लग्जरी कार न भेजने पर मारपीट की।
राजभवन में सहायक अनुभाग अधिकारी बैकुंठनाथ प्रधान ने राज्यपाल के सचिव शाश्वत मिश्रा को अपनी शिकायत दी है। शिकायत में प्रधान ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल के बेटे ललित कुमार और उनके निजी सुरक्षा अधिकारियों समेत पांच अन्य लोगों ने पुरी राजभवन में उन पर हमला किया। कथित तौर पर यह घटना 7 जुलाई को हुई। 10 जुलाई को प्रधान ने राज्यपाल के प्रमुख सचिव को लिखित शिकायत सौंपी। यह घटना कथित तौर पुरी में रथ यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के दौरान हुई थी। बैकुंठनाथ प्रधान 5 जुलाई से ही राष्ट्रपति मुर्मू की यात्रा की तैयारियों की देखरेख में लगे थे।




























