साल की शुरुआत होते ही केंद्रीय मंत्रालय से जुड़े 'राष्ट्रीय अपराध अनुसंधान ब्यूरो' (एनसीआरबी) ने अपनी रिपोर्ट जारी करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बदज़ायका कर दिया था। एनसीआरबी के आँकड़ों के मुताबिक़, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में यूपी देश भर में सबसे आगे था।
यूपी : दुराचारी तो नहीं सबित होगा 'ऑपरेशन दुराचारी'?
- उत्तर प्रदेश
- |

- |
- 27 Sep, 2020


उत्तर प्रदेश सरकार की नई उद्घोषणा में 'अपराधियों' को 'महिला पुलिसकर्मियों के हाथों सख्त रूप से दण्डित' किये जाने की बात भी क़ानूनी विशेषज्ञों के गले नहीं उतर रही है। वे पूछते हैं 'क्या महिला पुलिसकर्मियों को थानों से निकल कर अदालत की कुर्सी पर बैठा दिया जाएगा?'



























