पंजाब की यादों में बंगाल का दर्द
भारत के बँटवारे की कहानी अक्सर पंजाब तक सीमित रह जाती है, जबकि बंगाल ने भी उतना ही गहरा दर्द सहा। यह लेख बताता है कि कैसे पंजाब की यादों में बंगाल का बंटवारा कहीं खो सा गया है।
1971 में बांग्लादेश की लड़ाई के दौरान फिर लाखों लोग भारत आए। और हर बार जब ढाका की राजनीति बिगड़ी, बंगाल की सरहद पर नए चेहरे दिखे।