दुनिया भर में मरने वाला हर 10वां कोरोना का मरीज भारतीय है। एशिया में कोरोना से मरने वाला हर दूसरा मरीज भारतीय है। हिन्दुस्तान के 28 में से 18 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं। टेस्टिंग में हिन्दुस्तान 105वें नंबर पर है। कोई पड़ोसी देश ऐसा नहीं है जिससे भारत की स्थिति बेहतर हो। फिर भी प्रधानमंत्री कहते हैं कि भारत संभली हुई स्थिति में है। यह कोरोना काल का सबसे बड़ा मजाक है।